BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola/Uttarkashi (Nov 10/24) पुरोला तहसील के अन्तर्गत गुदियाट गांव न्याय पंचायत के मांडिया प्राथमिकता विद्यालय में चार वर्षीय बच्चे को जंगली मधुमक्खी/ततैया के काटने से अस्पताल में मौत हो गई।घटना के बाद से छेत्र में मातम पसरा हुआ है।
गुदियाट गांव न्याय पंचायत के मांडिया प्राथमिकता विद्यालय में कक्षा 04 में पढ़ने वाली 9 वर्षीय रिया के साथ स्कूल आए उसके 04 वर्षीय भाई रेहान को स्कूल से छुट्टी होने के दौरान में ततैयों के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल के बगल में पेड़ में ततैयों ने अपना छता लगाया हुआ है । ततैयों ने दोनों भाई बहनों को काटा था जिसके बाद दोनों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर 04 वर्षीय रेहान की मौत हो गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने बताया कि रिया के पिता ने अपने बेटे रेहान को उसकी बड़ी बहन रिया के पास रेहान को छोड़ कर खुद पशुओं को चुगाने जंगल चला गया था और स्कूल की छुटी के दौरान दोनों भाई बहन घर जा रहे थे कि आचनक स्कूल के बगल में रास्ते में ततैयों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। दोनों को तत्काल पुरोला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें रेहान की मौत हो गई। इस घटना के बाद से छेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।