अपराध
पुरोला क्षेत्र में अतिवृष्टि से लाल धान की फसल को भारी नुकसान
Purola (उत्तरकाशी)। जनपद के पुरोला विकासखंड के रामा सिराई/कमल सिराई क्षेत्र के गांवों में धान/चरधान (लाल चावल) की खड़ी फसल को बारिश व ओलावृष्टि भारी नुकसान पहुंचा है। प्रभावितों ने आज उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। और फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
इन गांवों में अधिक नुकसान : कंडियाल गांव, गुंदियाट गांव, मैहर गांव, रामा, बेस्टी, मठ, पुरोला गांव, नेत्री, खलाड़ी, सुनाली, पोरा, आदि गांव में धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।
राजस्व प्रशासन की टीम को क्षेत्र में क्षतिपूर्ति के आकलन करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। –जितेंद्र कुमार, एसडीएम पुरोला।