रिर्पोट: महिदेव असवाल
मुंबई सराफा बाजार/सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो खबर अच्छी है भारतीय सर्राफा मार्केट में रोजाना सोने और चांदी (Gold & Silver Price Today) के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. 06 अगस्त, 2023 को सोना और चांदी (Gold Silver Price) सस्ता हुआ है। सोने की कीमत ₹59000 प्रति 10 ग्राम के पार है वहीं, चांदी का भाव ₹72000 प्रति किलो से अधिक है।
शुक्रवार को बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले शनिवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नजर आई. सोने की कीमतों में जहां 60.00 रुपये की गिरावट आई तो वहीं चांदी का भाव 260.00 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गया. इस गिरावट के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम गिरकर 54,459 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 59,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव मंगलवार सुबह में 72,000रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
उधर मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.10% यानी 59.00 रुपये की गिरावट के बाद 59,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि ये उच्चतर स्तर 59,416 और न्यूनतम 59,370 रुपये तक कारोबार कर चुकी हैं. वहीं एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.37% यानि 271 रुपये की गिरावट के साथ 72,251 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं इससे पहले चांदी उच्चतर स्तर 72,349 और न्यूनतम स्तर 72,250 रुपये प्रति किलोग्राम कर रही।