मोरी (uttarkashi)। मोरी ब्लॉक में वन विकास निगम द्वारा आवंटित लाॅटो की आड़ में अवैध पेड़ कटान का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। जिसके बाद टौंस वन प्रभाग इसकी जांच करने में जुटा है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसे रूटिन जांच बता रहे है।
मोरी विकासखंड के आरकोट में टौंस वन प्रभाग के देवता, सांद्रा व कोठीगाड रेंज में वन विकास निगम के लाॅटो की आड़ में कुछ लोगों द्वारा अवैध पातन करने का मामला प्रकाश में आया है। विकासखंड के आराकोट क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल में भी अवैध पातन की शिकायत दर्ज कराई। सांद्रा रेंज ,देवता रेंज के सरास बीट,बामसू व कोठीगाड रेंज के चीवा आदि बीटों में कुछ लोंगो द्वारा वन विकास निगम के लॉटो की आड़ में भारी मात्रा में देवदार ,कैल के सैकड़ो हरे पेड़ों के अवैध पातन किया गया है। सूत्रो की मानें तो इस मामले में टौंस वन प्रभाग के एसडीओ विभिन्न रेंजों में धरातलीय जांच करने मौके पर गए है। सम्पर्क साधने पर उन का फोन स्विच ऑफ आ रहा है, वहीं प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध कुमार काला अवकाश पर है। लेकिन वह इसे रूटीन चेकिंग बताते नजर आ रहे हैं।