बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी ने जारी की वैध प्रत्याशियों की सूची
Purola (उत्तरकाशी)। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए किए गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। कोषाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य पदों पर दो–दो प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसके लिए चुनाव होना तय है, वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए सिंगल प्रत्याशी ने नामांकन किया है, उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी ने जानकारी देते बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शिवम नौडियाल और नौनियाल सिंह, उपाध्यक्ष अनुज और देशराज सिंह, सचिव महीदेव सिंह राणा और मुकेश सिंह, सह सचिव प्रवेश रावत और रहीश रावत, विवि प्रतिनिधि पद हेतु धीरेंद्र रावत और अभिमन सिंह चौहान कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी का नामांकन वैध पाए गए हैं।
एबीवीपी ने निकाली विजय संकल्प रैली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्र–छात्राओं ने नगर क्षेत्र में आज रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान महाविद्यालय में 24 दिसंबर को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों ने अपने लिए समर्थन जुटाया।