जरूरी सूचना : पुरोला ब्लॉक में 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कल से लगेगा कोविशिल्ड का प्रीकॉशन तीसरा डोज
स्वास्थ्य
Purola। डिफ्टी सीएमओ यमुनाघाटी डॉ आरसी आर्य द्वारा पुरोला ब्लॉक में अमृत महोत्सव के तहत 18 से 59 आयु वर्ग के पात्र (जिनको दूसरी डोज लगाई 6 माह का समय हो गया) लोगों को लगाई जाने वाली प्रीकॉशन कोविशिल्ड की तीसरी डोज को लेकर वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। ताकि कोरोना से बचा जा सके। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुरोला में वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी श्याम सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि विकासखंड पुरोला में कल सोमवार से अमृत महोत्सव के तहत 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोविशिल्ड की प्रीकॉशन तीसरी डोज लगाई जाएगी। कहा वैक्सीन पहुंच चुकी है। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टाफ को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए है। कहा इस वर्ग के पात्र लोगों को वैक्सीन पहले स्कूल में फिर गांव–गांव जाकर लगाई जाएगी।