शिक्षा
यमुनाघाटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Naugaon (उत्तरकाशी)। यमुनाघाटी में स्वतंत्रता दिवस ( independence day) के अवसर पर पुलिस थानों/चौकियों, नगर निकायों, शिक्षण संस्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, वन विभाग, सरकारी, गैर सरकारी संगठनों ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया है। उसके पश्चात नगर/शहरों में छात्र–छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई। छात्र–छात्राओं और बच्चों द्वारा अपने–अपने विद्यालयों व स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरित किया गया। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट और एसडीएम शालिनी नेगी ने तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण किया है।