खेलपर्यटनयूथराजनीतिसामाजिक

रंवाई/जौनपुर की लोक संस्कृति को संजोए रखना हम सब की जिम्मेदारी : विधायक संजय डोभाल

नैनबाग शरदोत्सव

नैनबाग (टिहरी)। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित 34वें शरदोत्सव विकास मेले के दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिता के महिला कबड्डी का खिताब महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकडेमी हरियाणा ‘b’ के नाम रहा है।

पिछड़ी अनुसूचितजाति जनजाति विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय नैनबाग शरदोत्स्व के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का मेला समिति के पदाधिकारियों द्वारा ढोल/नगाड़ों व फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया। विधायक डोभाल ने दूसरे दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रंवाई/जौनपुर की लोक संस्कृति व भेष भूषा हमारी पहचान है। इसको जिंदा रखने के लिए हम सबको आगे आना होगा। तभी जाकर हम अपनी लोक परंपराओं को संजोए रख सकेंगे। मेले के दूसरे दिन आज आयोजित महिला कबड्डी के फाइनल मैच में महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकडेमी हरियाणा ए व महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकडेमी हरियाणा बी के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा बी की टीम ने एक अंक से विजय रही। वहीं बैडमिंटन में राकेश रावत ,एस एस पंत, पढोई, अजय आदि ने अपने मैच जीते।

ये रहे उपस्थित : मेला समिति के अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिंह रावत , सचित प्रदीप कवि, मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल,भाजपा युवा नेता राजेश नौटियाल ,समीर पंवार कनिष्ठ प्रमुख, रेशा नौटियाल, चमन लाल शाह, बचन सिंह रावत, जोत सिंह रावत, जगत सिंह पंवार, राजेश सजवाण, विरेन्द्र सिंह पंवार, शरण सिंह पंवार, राकेश पंवार, अजय सिंह रावत, हुकम सिंह रमोला, श्याम सिंह चौहान, गीताराम बिजल्वाण, शूरवीर सिंह कैन्तुर, भरत सिंह रावत, विरेन्द्र तोमर, गुलशन कवि, मीरा देवी, गीताराम बिजल्वाण, संदीप चौहान, जितेन्द्र गौड, सोहन सिंह कंडारी, चमन लाल बमी, किशन लाल नौटियाल, नवीन नौटियाल, महेश , सुरेश कैन्तुरा आदि उपस्थित थे। संचालन दर्शन लाल नौटियाल व विक्रम चौहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!