नौगांव। बेटी के हत्यारोपी पिता को मोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बजरंगी के खिलाफ धारा 302 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मोरी विकासखण्ड के राजस्व ग्राम कुनारा निवासी सुनीता देवी ने सोमवार देर रात थाना मोरी में लिखित तहरीर दी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सोमवार रात को उसके पति बजरंगी पुत्र काली प्रसाद निवासी कटकुईया, थाना हरैया, जनपद बलरामपुर उत्तरप्रदेश (24) तथा उसके बीच घर पर झगडा हो गया था। झगडे के दौरान उसके पति ने उनकी 4 माह की पुत्री कोमल की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी।
महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी बजरंगी को आज ग्राम कुनारा स्थित उसके ससुराल वालों के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। – मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी