देहरादून/नौगांव। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) उत्तराखंड की कुमाऊं यूनिट ने दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से प्रतिबंधित पैंगोलिन बरामद हुआ है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कुमाऊं यूनिट का जंगलों में वन तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी है। खटीमा वन प्रभाग से दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन किलोग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। पैंगोलिन वन्य जीव अधिनियम में एक संरक्षित जीव है इसका शिकार करने पर कठोर दण्ड का प्रावधान है।