उत्तरकाशी : मित्र पुलिस के जवान अजय नेगी ने दिया ईमानदारी का परिचय, महिला का खोया पर्स लौटाया
पर्स में रखी थी एक लाख 10 हजार की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण
उत्तरकाशी/नौगांव। बेइमानों का राज है जहां में तो क्या हुआ ईमान भी जिंदा है। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की जनपद उत्तरकाशी में तैनात पुलिस जवान अजय नेगी ने। यातायात ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला पर्स जिसमें एक लाख की नगदी और सोने के आभूषण थे उन्होंने पर्स महिला को लौटा दिया।
पुलिस मुख्यालय उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस जवान अजय नेगी उत्तरकाशी बस अड्डे में यातायात ड्यूटी में तैनात थे, ड्यूटी के दौरान जवान को पेट्रोल पम्प के पास एक पर्स पड़ा मिला, जिसमें 1 लाख 10 हजार की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और जरूरी कागजात थे। अजय नेगी द्वारा आस-पास पूछताछ करने के उपरांत पर्स को पुलिस चौकी बाजार उत्तरकाशी में ले जाकर चौकी में तैनात दीपक चौहान को इस मामले से अवगत कराया। दोनों जवानों के द्वारा पर्स मालिक की जानकारी जुटाई गई तो उक्त पर्स ग्राम जेष्टवाडी विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ निवासी पुष्पा पत्नी उत्तम सिंह रावत का निकला। जवानों द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते महिला से संपर्क कर पर्स को नगदी और आभूषण सहित लौटाया। महिला द्वारा बताया गया कि वह अपनी बहन के लड़के की शादी में जा रही थी,पर्स खोने से वह बहुत परेशान थी, महिला द्वारा दोनों पुलिस जवानों का आभार व्यक्त किया गया।