featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पूर्व की भांति पार्क क्षेत्र में ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की आवाजाही यथावत, पीसीसीएफ हॉफ ने दिए निर्देश 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News 

Dehradun (20 Nov) गोविंद पशु विहार एवं राष्ट्रीय पार्क पुरोला द्वारा ट्रैक रूटों पर सीमित संख्या करने को लेकर गुस्साए टूर ऑपरेटरों, होटल स्वामीयों, के चेतावानी के बाद, क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड (हॉफ) अनूप मलिक से उनके कार्यालय में मिला और लम्बे दौर की वार्ता के बाद, प्रमुख वन संरक्षक ने क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के पत्र का हवाला देते हुए उपनिदेशक पुरोला को ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की संख्या पुर्व की तरह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

देहरादून के वन भवन में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में आज मोरी विकास खंड से एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखंड  अनूप मलिक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ,एक लंबे दौर की बैठक चली, जिसमें क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पीसीसीएफ़ हॉफ अनूप मलिक को बताया की  मोरी विकास खंड के पार्क क्षेत्र में 66 ट्रैक रूट हैं जिस पर पर्यटक घूमने आते हैं।

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में पीसीसीएफ हॉफ से मुलाकात करते प्रतिनिधिमंडल

और टूर ऑपरेटरों और होटल व्यवसाईयों ने इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरु कर रखी है। पार्क प्रशाशन द्वारा ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की सीमित संख्या से आम आदमी की आर्थिकी पर बुरा असर पड़ेगा। पीसीसीएफ हॉफ ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के पत्र और बातों को तवज्जो देती हुए पार्क प्रशाशन को पूर्व की भांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मोरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिव सिह राणा, पूर्व प्रमुख  किताब सिंह, भगत सिंह रावत ,सैजी रावत, गुलाब सिंह,अजीतपाल,महावीर, सुरज रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button