बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News
Uttarkashi (19Nov ) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा कर ,सिलक्यारा टनल के अन्दर का जायज़ा लेते हुए रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारीयों को दिए, साथ ही टनल में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर मुख्य सचिव एस एस संधू सहित गंगोत्री व यमुनोत्री के विधायक भी साथ रहे ।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने सिलक्यारा पहुंच कर एक सप्ताह से सुरंग में फंसे 41 लोगों के लिए,चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेते हुए आला अधिकारीयों के साथ बैठक कर जल्द सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए गडकरी सीएम धामी सहित टनल के अन्दर पहुंचकर टनल में क्षतिग्रस्त क्षेत्र का नजदीक से जायजा भी लिया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी केन्द्रीय व राज्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का पुरा जायजा लेते हुए आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जो जहां से संभव हो सके, वो सफल प्रयास करें टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना ही सभी लोगों का पहला मकसद है। जिसके लिए सभी लोग मिलकर कार्य कर रहे हैं।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के दौरान उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी भी सूरत में सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा वो भरोसा बनाए रखें और रेस्क्यू कार्य में लगे लोगों का मोरल बढ़ाते रहें।
रेस्क्यू ऑपरेशन का दायरा बचाव एजेंसियों ने बढ़ाकर अब पांच जगहों से शुरु कर दीया है। जिस पर 24 घंटे सैकड़ो श्रमिक और दर्जनों मशीन कार्य कर रही है। वहीं टनल में फंसे मजदूरों के परिजन बेबस होकर बहार से टकटकी लगाए हुए टनल को निहार रहे हैं।