बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क– बड़ी ख़बर
Kalasi (24Nov)हिमाचल प्रदेश के रेणुका मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं का यूटीलिटी वाहन कालसी से आगे खतार के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर के ऊपर खाई की तरफ लटक गई। क्रैश बैरियर की वजह से वाहन में सवार सभी नौ लोग सुरक्षित बच गए। क्रेन के जरिये यूटीलिटी वाहन को निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जौनसार के मथेऊ निवासी कुछ ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में स्थित रेणुका मंदिर में मनौती के चलते बच्चों के कैश कटवाने गए थे। गुरुवार को मंदिर में मत्था टेकने के बाद सभी नौ लोग यूटीलिटी वाहन से घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान कालसी-वैराटखाई मार्ग पर खतार के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर के ऊपर चढ़ गया और खाई की तरफ लटक गया। गनीमत रही कि वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर के ऊपर चढ़ गया। क्रैश बैरियर की वजह से वाहन खाई में पलटने से
हिमाचल प्रदेश के रेणुका मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन कालसी से आगे खतार के पास अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर के ऊपर चढ़ गया साजार स्थानीय ग्रामीण बच गया। वाहन में चालक समेत मथेऊ निवासी नौ लोग सवार थे। वहीं, ग्राम प्रधान निकिता चौहान ने बताया कि सड़क में लगे क्रैश बैरियर की वजह से क्षेत्र में बड़ी घटना होने से टल गई।