बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क
Purola (23 Nov) सांकरी में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का आज छेत्र के टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसाय से जुड़े, ट्रैक ऑपरेटरों एवं स्थानीय लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया। अभी कुछ दिनों पुर्व पार्क प्रशाशन ने पार्क छेत्र के ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की संख्या सीमित कर दि थी। जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया,तो वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल देहरादून में पीसीसीएफ हॉफ से वार्ता कर पार्क क्षेत्र के ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की व्यवस्था पुर्व की भांति यथावत बनाने के लिए सहमत हुआ, जिसको लेकर आज दुर्गेश्वर लाल का सांकरी में नागरिक अभिनंदन किया गया।
सांकरी पहुंचे विधायक दुर्गेश्वर लाल का आज छेत्र के टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों, ट्रैक ऑपरेटरों एवं स्थानीय लोगों ने नागरिक अभिनंदन किया। अभी कुछ दिनों पुर्व पुरोला पार्क प्रशाशन ने पार्क क्षेत्र के ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की आवाजाही सीमित करने के आदेश जारी कर दिए थे जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने खूब विरोध प्रदर्शन किया और चक्काजाम की चेतावानी भी जारी की गई।
स्थानीय लोगों के असंतोष और मामले की गम्भीरता को भांपते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून में पीसीसीएफ हॉफ अनूप मलिक व स्थानीय प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता कर मामले को पूर्व की भांति यथावत रखने की भूमिका निभाई जिसको लेकर आज क्षेत्रीय लोगों ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का सांकरी में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर अमीचंद शाह, ब्लॉक प्रमुख बच्चन सिंह पवार , भाजपा मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, भगत सिंह रावत, चैन सिंह, दर्शन सिंह राणा, प्रहलाद सिंह, अजीत सिंह रावत, आदी लोग मौजूद रहे।