
12वीं के छात्र का राष्ट्रीय स्तर की गोला फेंक प्रतिस्पर्धा के लिए चयन होने पर हुआ सम्मान
Purola (उत्तरकाशी)। राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के छात्र हर्ष मोहन चौहान का गोला फेंक में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा लिए चयन होने पर विद्यालय परिवार और परिजनों में खुशी की लहर है। हर्ष मोहन की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार द्वारा आज फूलमालाओं पहनाते हुए ट्रॉफी और 5000 हजार का चेक देकर सम्मान किया गया।
अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला के छात्र हर्ष मोहन चौहान ने जनपद नैनीताल (हल्द्वानी) में आयोजित राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा के गोला फेंक में पहले स्थान पर रहते गोल्ड मैडल अपने नाम किया। साथ ही भाला फेंक में राज्य में दूसरे नंबर पर रहते रजत पदक जीता। गोला फेंक में प्रथम रहने पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। हर्ष मोहन की इस उपलब्धि के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आज उनका फूलमाला से स्वागत कर ट्रॉफी और 05 हजार का चेक देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर रविंद्र राणा, विक्रम रावत, संदीप बंधानी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
12वीं के छात्र हर्ष मोहन ने केरल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।– चतर सिंह चौहान, प्रधानाचार्य राइका पुरोला।