पुरोला विधानसभा में मालचंद को मिल रहा जनता का अपार समर्थन
जनता द्वारा मिल रहे अपार समर्थन को देख मालचंद दिखे गदगद
पुरोला। कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद ने पुरोला ब्लॉक के विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर चुनाव कैम्पेन कर अपने लिए वोट मांगे।
शुक्रवार को मालचंद ने अपने भ्रमण कार्यक्रम में तेजी दिखाते ढ़काडा, कुफारा, मैराणा, रतेडी, कुरडा,गुंदियाट गांव, रामा, बेस्टी,महर गांव, कंडियाल गांव, छिबाला, श्रीकोट, अंगोडा आदि गावों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जनता द्वारा मिले अपार समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद गदगद दिखे। वहीं पुरोला गांव पहुंचे मालचंद ने कई गांवों के आराध्य देव श्रीगुल माहाराज मंदिर निमार्ण करने की घोषणा की। इस मौके पर बलदेव असवाल, जिला महासचिव रेखा जोशी नौटियाल, नपं अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, लोकेंद्र रावत, कवींद्र असवाल, कैलाश उनियाल, सुभाष नेगी, वीरेंद्र चौहान, महिदेव असवाल, प्रवीन चौहान, गौतम असवाल, नितेश जोशी, लखन चौहान, सुमित रावत, देवराज नेगी, आशीष नेगी, अंकित पंवार, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
आपदा प्रभावित बंगाण के लोगों ने पुरोला बाजार में मालचंद के समर्थन में लगाए नारे : आपदा प्रभावित बंगाण क्षेत्र से आए युवकों ने पुरोला बाजार में रैली निकालकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। युवकों का कहना है कि भाजपा सरकार ने आपदा का दंश झेल रहे क्षेत्र की उपेक्षा की है। जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति अभी तक सुधार नहीं पाई है। इस विधानसभा चुनाव में पूरे बंगाण के लोग भाजपा के विरुद्ध मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद को विजय बनाएंगे।