featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर 

बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News 

Dehradun (04 Nov) धामी सरकार की आज कैबिनेट बैठक में निम्न  महत्वपूर्ण फैसलों पर मोहर लगी है।

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बहार निकालने के लिए मिली केन्द्र सरकार की मदद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही धामी कैबिनेट ने पीएम मोदी को धन्यवाद संदेश भी भेजा।

भाजपा द्वारा तीन राज्यों में जीत पर भी पीएम को बधाई संदेश जाएगा।

महिला बाल विकास नंदा देवी कन्या धन योजना के तहत छूट गए लोगो को 52 करोड़ जायेगा।

परिवहन विभाग में फैसला ड्राइविंग टेस्ट में अब 100 रुपए का यूजर चार्ज देना होगा किसी भी बैंक में जमा हो सकेगा।

गोविंद बल्लभ संस्थान को श्रीनगर में निशुल्क भूमि दी जाएगी, नागरिक उड्डयन के तहत फैसला।

हेलीपेड के लिए निजी जमीन को भी अब सरकार सहमति के साथ मिलकर ली जायेगी।

निजी जमीन लीज पर दी जा सकेगी।

कोई यदि बनाएगा तो सब्सिडी भी मिलेगी।

कार्मिक न्यायिक सेवा नियमावली के नाम में परिवर्तन किया गया।

ग्रामीण निर्माण विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना को मंजूरी छोटे गांव जुड़ सकेंगे 2035 ऐसी बसावट प्रदेश में है कुल संख्या 3177 है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत फैसला 559 विद्यालय उत्कृष्ट बनेंगे।

वित्त विभाग का प्रस्ताव लेख पत्रों का निबंधन अब वर्चुअल भी हो सकेगा।

अब रजिस्ट्री के लिए यदि कोई न आना चाहे तो वर्चुअल जुड़ सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज हरिद्वार पर फैसला।

950 पद होंगे वित्त विभाग में व्यवस्था 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व के कर्मियो को पुरानी पेंशन मिल सकेगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में फैसले ऐसे इंटर कॉलेज जहाँ शिक्षक नहीं है वहाँ शिक्षक रखे जायेंगे प्रति वादन की व्यवस्था के आधार पर होगी व्यवस्था।

खनन विभाग में फैसला इसके ढांचे में 62 पद बढ़ेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button