featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

टैंपो ट्रैवल दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत,6 यात्री घायल 

BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क Breaking News 

Nanital (03 Nov)   नैनीताल में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा होने की दुखद खबर सामने आ रही है कालाढूंगी क्षेत्र में नैनीताल रोड पर प्रिया बैंड के पास टेंपो ट्रैवलर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 यात्री गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

एक टेंपो ट्रैवल पलटने से दो महिलाओं की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने जे.सी.बी.की मदद से गाड़ी को पलटाया और गाड़ी काटकर घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।नैनीताल से कालाढूंगी रोड में रविवार शाम प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डीवाइडर की वजह से गाड़ी खाई में जाने से बच तो बच गई लेकिन हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला।

गाड़ी में चालक समेत कुल 22 लोग सवार थे। घायलों को आपात सेवा 108 से सी.एच.सी.सेंटर कालाढूंगी भिजवाया गया। सभी 21 यात्री यू.पी.के नोएडा के में एच.सी.एल.कंपनी में कार्यरत थे जो शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे। दल में 14 लड़के और 7 लड़कियां शामिल थी। आज वापस लौटते समय शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनकी ट्रेंपो ट्रैवल कालाढूंगी से समीप छह किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलट गई।

इस हादसे में 28 वर्षीय सयोनी दुबे और 23 वर्षीय जया साखियां की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से कुचल गए। पुलिस ने गाड़ी काट कर शव बाहर निकले।

जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल

शिखा, आर्यन, छवि, प्राची, मुस्कान, सागर, प्रियांशु, गणेश, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित मुकेश, आदर्श और अभिनव गभीर रूप से घायल हो गए।

👉एसओ नंदन रावत ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।

मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीब छह लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं हलांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। इधर पुलिस ने घायलों को पहले सीएचसी कालाढूंगी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!