पुरोला,(uttarkashi) राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल संयोजक राकेश नेगी के नेतृत्व में प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सरकार द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल को पुनः खोलने को लेकर प्राचार्या के माध्यम से कुलपत्ती को ज्ञापन भेजा।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरोला इकाई द्वारा कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, टिहरी गढ़वाल को प्राचार्य के माध्यम से महाविद्यालय में समर्थ पोर्टल को पुनः खुलवाने के संबंध में ज्ञापन दिया। एबीवीपी के गढ़वाल संयोजक राकेश नेेगी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई विद्याार्थी हैं जिन लोगों ने सूचना के अभाव में अभी तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है। पुरोला तथा मोरी विकासखंड के कई गावों में अभी तक मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है।जिस कारण छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की सूचना नहीं मिल पाई थी,और वह प्रवेश से वंचित रह गए । ज्ञापन देने वालों में अनुज खत्री , ममराज रावत ,अजय, नितीश आदि मौजूद थे।