
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
मोरी (uttarkashi) आकांक्षी विकासखंड मोरी के संकल्प सप्ताह के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नेटवाड़ में शिक्षा मेला का आयोजन किया गया इसके तहत विकासखंड में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी विचार विमर्श किया गया वहीं इस दौरान छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
आकांक्षी विकासखंड मोरी के संकल्प सप्ताह के दौरान शिक्षा मेले में छात्रों ने प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अपनी और आकर्षित करते हुए मेले में मौजूद शिक्षक व अधिकारियों ने शिक्षा की गुणवत्ता कैसे आगे बढ़ पाए इस पर भी गहनता से विचार विमर्श किया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौर शिक्षा का है। और बिना शिक्षित हो कि कुछ भी कर पाना संभव है। ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार ने यह भी बताया की पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है की देश का हर युवा पीढ़ी शिक्षित होकर समाज में किसी न किसी रूप में देश को आगे बढ़ने का काम करें। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक देश और व्यक्ति की प्रगति करना एक सपने जैसा है। आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है इसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अजीत भंडारी, विशन सिंह रावत, खजाना सिंह,नरेश, जयानंद, अरुणा, सुरेंद्र आदी लोग मौजूद रहे।