चैत्र नवरात्र के अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला कपाट खोलने का मुहूर्त
नौगांव। 3 मई को अक्षय तृतीय पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर तीन मई को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे। बताया कि शनिवार को चैत्र नवरात्र के अवसर पर उत्तरकाशी में गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला। दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से डोली में सवार होकर दोपहर 12 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और तीन मई गंगोत्री धाम पहुंचेगी।