उत्तरकाशी : “पुरोला में स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मनाया हिन्दू नववर्ष”
पथ संचलन के दौरान मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों पर की फूलों की बरसात
नौगांव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला द्वारा हिंदू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के उपलक्ष में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग कर नगर क्षेत्र में पथ संचलन किया। पथ संचलन के समय नगर क्षेत्र भारत माता के जयकारों गूंज उठा। इस दौरान विभाग प्रचारक भगवती ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते कहा की चैत्र प्रतिपदा को देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी अन्य नामों से धूमधाम से मनाया जाता है।
रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला द्वारा आयोजित चैत्र प्रतिपदा पर पुरोला नगर में पथ संचलन कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए हिंदू नववर्ष के आगाज को धूमधाम से मनाया। स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्रित होकर पहले बौद्धिक कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद नगर क्षेत्र में पथ संचलन करते हुए बैंड बाजों की धुन और भारत माता के जयकारे लगाते हुए मिनी स्टेडियम पुरोला में समापन किया गया। इस मौके पर मातृशक्ति के द्वारा नगर क्षेत्र में पथ संचलन करते स्वयंसेवकों पर फूलों की बरसात की गई।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद :जिला संघ चालक कबूल पंवार, जिला प्रचारक नरेश, जिला करवाहा गोविन्द राणा, जिला व्यवस्था प्रमुख विक्रम रावत, विधायक दुर्गेश्वर लाल, रमेश चौहान, सोनू कपूर, कार्यालय प्रमुख अनिल असवाल, लोकेश उनियाल, राजेश राणा, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, राजेन्द्र शर्मा, भगवान शर्मा, शीशपाल रावत सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।