देखें वीडियो 🖕
मोरी (uttarkashi) मोरी विकास खंड के सांकरी– जखोल मोटर मार्ग घुयाँ घाटी के पास लगातार मलवा आने से बंद होती जा रही है। जिससे एक दर्जन गांवों की सड़क मार्ग से आवाजाही प्रभावित हो रही है। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने उक्त स्थान पर मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात कर रखी है लेकिन बार बार आ रहे मलवे के कारण लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सांकरी– जखोल मोटर मार्ग घुयाँ घाटी के पास लगातार मलवा आने से बंद हो रही है जखोल से सिरगा मोटर मार्ग की नई सड़क कटिंग का मलवा निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों द्वारा गदेरे में फेंका जा रहा है जिस कारण थोड़ी सी बरसात होने पर मलवा सांकरी– जखोल मोटर मार्ग के घुयाँ घाटी के पास आ जा रहा है । जखोल गांव के गुलाब रावत, किशन रावत, लायबार सिंह, विक्रम सिंह, गंगा सिंह आदि लोगों का कहना है की इस स्थान पर आए दिन बड़ा खतरा बना हुआ है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अवर अधिशासी अभियंता चेतना पुरोहित का कहना है कि पीएमजीएसवाई की जखोल से सिरगा मोटर मार्ग सड़क कटिंग होने के कारण निमार्ण कार्य में लगे ठेकेदारों द्वारा गदेरे में मलवा डंप किया जा रहा है जो बह कर गाद के रुप में नीचे बहता आ रहा है जिसके लिऐ विभाग को लिखित रुप से शिकायती पत्र लिखा गया है। वहीं उक्त स्थान पर जेसीबी मशीनें भी तैनात की गई है जो मौके पर लगातार कार्य कर रही है।