रिर्पोट: महिदेव असवाल, पुरोला
पुरोला(uttarkashi) नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 1और 2 को जाने वाला मुख्य मार्ग बीते दिनों आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे नगर पंचायत के साथ ही अन्य आसपास के गांवों के लोगों को इस रास्ते से आवागमन करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को गांव के बाहर से घूमकर जाना पड़ रहा है। बावजूद इसके नगर पंचायत के आला अधिकारी इसकी सुध लेते नहीं दिख रहे।
पुरोला नगर पंचायत में जहां विकास कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमहन नेगी को पद से हटाया गया। तो वहीं दूसरी ओर बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से वार्ड नंबर 1 और 2 का मुख्य मार्ग गुत्तू पानी से राधा कृष्ण मंदिर जाने वाले रास्ते का कुछ भाग आवासीय भवनों में जा गिरा जिससे 2 आवासीय भवनों के ऊपर खतरा बना हुआ है।
वहीं मुख्य मार्ग होने के साथ ही यह मार्ग वार्ड नंबर 1 और 2 के साथ ही करड़ा, दनमाना गांवों को तहसील मुख्यालय तक जोड़ने वाला मार्ग है जिस पर स्कूली छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों को पानी लाने के लिए भी पूरे वार्ड नंबर 1में घूम कर आना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 1के रमेश उनियाल और कृष्णा नौटियाल का कहना है की क्षतिग्रस्त रास्ते का पूरा मलवा उनके घर की दीवारों पर जमा हो गया है कभी भी यह मालवा दीवारों को तोड़ कर कमरों में घुस जायेगा।बावजूद इसके नगर पंचायत के आला अधिकारी इसकी सुध लेते नहीं दिख रहे।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत का कहना है की क्षतिग्रस्त रास्ता बहुत ज्यादा टूटा हुआ है। इसको बनाने के लिए फिलहाल उनके पास कोई बजट नहीं है। बजट आते ही इस पर कार्य करवाया जायेगा।