पुरोला (uttarkashi) उत्तराखंड सरकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता में लिप्त पाए जाने के आरोपों से पद से हटा दिया था। जिसके समर्थन में आज तीन सभासदों ने प्रेस रिलीज जारी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया,साथ ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और अपने चहते लोगों को फायदा पहुंचाने के ढेरों आरोप भी लगाए।
पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को बीते दिनों उत्तराखण्ड शासन ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते उनको पद से हटा दीया था। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए नगर पंचायत सभासद विनोद नौडियाल,सुषमा चौहान, धनवीरी चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा की सरकार पंचायतों में भी जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। साथ ही तीनों सभासदों ने संयुक्त रूप से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि, उन्होने अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने और सरकारी धन की बंदर बांट करने के लिए बिना वित्तीय स्वीकृति के ₹50 करोड़ के अनुबंध नियम विरुद्ध कर दिए, इतना ही नहीं सभासदों ने आरोप लगाते हुए प्रेस रिलीज में लिखा कि वार्ड नंबर 3 छाडा खड़ टीआरएच से एक्सचेंज जाने वाली सड़क और कुमोला रोड़ तिराह से अस्पताल जाने वाली सड़क पर नगर पंचायत द्वारा पूर्व के कार्यकाल में सीसी कार्य किया गया था। जिस पर वर्तमान में टाइल बिछाई गई जो कि कार्य का मात्र 40 प्रतिशत है जिसमें 60 प्रतिशत भुगतान फर्जी तरीके से गबन किया गया है।साथ ही वार्ड नंबर 2 में सड़क से असवाल के घर तक दो अलग अलग मद से भुगतान किया गया है लेकिन धरातल पर कार्य कुछ नहीं है।
सभासद विनोद नौडियाल, सुषमा चौहान, धनविरी ने सरकार से विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की एसआईटी, ईडी या विजीलेंस जांच की मांग की है।