देहरादून/प्रांतीय वन सरपंच संगठन का आज देहरादून में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से नौगाव के समीर पंवार को प्रांतीय अध्यक्ष और बड़कोट के विजयपाल सिंह राणा को प्रांतिय सचिव चुना गया।
प्रांतीय वन सरपंच संगठन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के अध्यक्षता में हुई बैठक में पुरानी प्रांतीय कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र देते हुए नई कार्यकारिणी का गठन का प्रस्ताव बैठक में लाया गया ।
जिसमें नौगांव विकासखंड के खमुंडी मल्ली के समीर पंवार को प्रांतीय सरपंच संगठन का अध्यक्ष, भगवती प्रसाद (चमोली)को उपाध्यक्ष, विजयपाल सिंह राणा (बड़कोट) सचिव वीरेंद्र सिंह रावत (थराली) मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह रावत(नंद प्रयाग)सह सचिव केदार सिंह कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सैलानी (गोपेश्वर)संरक्षक अवतार सिंह( गैरसैण)प्रचार मंत्री हरेंद्र रावत (नारायण बगड़ ) महामंत्री बनाए गए।