वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें 🖕
केदारनाथ/ नौगांव विकासखंड के 65 गावों के ईस्ट देव रूद्रेश्वर महादेव और 15 गावों के ईस्ट देव बाबा बौखनाग की देव डोलियों के साथ चल रहे लगभग सात से आठ हज़ार देव भक्त आज बाबा केदार नाथ के दर्शन के लिए केदार नाथ पहुंच गए। कल सुबह दोनों देव डोलियां बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगी।
अपने हज़ारों भक्तों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे रुद्रेश्वर महादेव और बाबा बौखनाग ने बाबा केदार के दर्शन किए आपको बताते चलें की रुद्रेश्वर महादेव वर्ष 2011 के बाद आज 12 साल बाद केदार नाथ दर्शन के लिए पहुंचे वहीं इनके साथ बाबा बौखनाग भी शामिल हैं। केदार नाथ परिसर में पहुंचते ही सैकड़ों लोगों पर देव अवतरण भी हुआ और वहीं पर पांडव नृत्य में झूमे भक्त।देव डोलियों के साथ लगभग सात से आठ हज़ार भक्त साथ चल रहे हैं जो बाबा केदारनाथ के दर्शन कर बद्रीनाथ के लिए कल सुबह रवाना हो जाएंगे।
इस जत्थे में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, सचिव सुरवीर रावत, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर समिति के विभिन्न थानों के अध्यक्ष गुलाब सिंह धर्म, सिंह राणा, देवेंद्र चौहान, बृज मोहन चौहान, राजमोहन चौहान, अरविंद चौहान, दिनेश रावत, ज्ञानेंद्र चौहान, जगमोहन रावत, पूर्ण चंद असवाल, बृजमोहन चौहान सहित देवता के माली संगीत थपलियाल, सुनिल नौटियाल, अमन नौटियाल भी शामिल हैं।