आराकोट(उत्तरकाशी)मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र में गोकुल के बालचा तोक में एक आवासीय भवन के जलने की सुचना आ रही है। जिसमें सो रहे एक व्यक्ति के जिंदा जलने की भी खबर मिल रही है। प्रशासन की टीम आज मौके के लिए रवाना हो गई है।
आराकोट बंगाण क्षेत्र के बालचा में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में मकान में सो रहे नेपाली मूल के एक मजदूर के जलकर मौत होने की सूचना आई है। बालचा तोक में बंगाण क्षेत्र के ग्रामीणों के सेब के बागीचे है। बृहस्पतिवार शाम को यहां एक सेब बागीचे में आवासीय भवन में आग लग गई थी। भवन में एक नेपाली मूल का एक मजदूर रहता था जिसके अग्निकांड में जलकर मौत होने की ख़बर आ रही है। नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को बालचा क्षेत्र में धनवीर सिंह के सेब बागिचे में एक आवासीय भवन के जलने की सूचना मिली थी। शनिवार सुबह ही राजस्व विभाग की एक टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। हालांकि अभी घटनास्थल पर जमकर बर्फवारी भी हुई है जिस वजह से प्रशासन की टीम को मुश्किलों से गुजरना पड़ सकता है अभी तक जानमाल एवं क्षति के आंकलन का सही पता टीम के यहां पहुंचने के बाद ही चल पायेगा। घटना स्थल पर संचार माध्यमों का अभाव भी है जिस वजह से सही आकलन भी नहीं लगाया जा रहा है।