
पुरोला uttarkashi। उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने आए कुछ अभ्यर्थियों से होटल व्यवसायियों द्वारा मनमाने दाम वसूलने की शिकायत का संज्ञान लेते उपजिलाधिकारी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को पत्र लिखकर होटलों के बाहर खाने/रहने के रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने वालों को सख्त कार्यवाही को चेताया है।
गत रविवार को पुरोला में पहली बार आयोजित (प्रतियोगी परीक्षा) पुलिस आरक्षी भर्ती पेपर देने आए अभ्यर्थियों से कुछ होटल व्यवसायियों द्वारा अवसर समझकर मनमाने ढंग से खाने/रहने के चार्ज वसूले गए। जिसका संज्ञान लेते एसडीएम जितेंद्र कुमार ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को पत्र भेजकर नगर क्षेत्र के सभी होटलों के बाहर रहने/खाने की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से अधिक दाम वसूलने वाले व्यवसायियों पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रहने की दिक्कत ना हो, इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय का मीटिंग हॉल, निरंकारी भवन, नगर पंचायत गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी।वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि व्यापारी भाई इसे अवसर ना समझे, बल्कि व्यापार के साथ सेवाभाव का विशेष ध्यान रखें।