मोरी uttarkashi। देवता रेंज में आयुर्वेदिक विभाग ने निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का अयोजन कर 150 लोगों का स्वास्थय परिक्षण कर दवा वितरित की। साथ ही सौ लोगों को आयुष किट वितरित कर लोगों को योग के फायदे भी बताए गए।
स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ गुरुदयाल नेगी ने लोगों को आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी देते योग के फायदे भी बताए। कहा ऐसे शिवरों का मकसद घर–घर तक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को पहुंचाना है जिससे लोग स्वस्थ रह सकें। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक विभाग की यह एक अनोखी पहल है। और इसके दूरगामी प्रभाव भी देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट वीरेंद्र सिंह, प्रमोद आर्य, मनोज अवस्थी, रेंज अधिकारी ज्ञानेंद्र जुवांठा, भूतपूर्व प्रधान रविंद्र पंवार, दरमियान सिंह राणा,भूपेंद्र, प्रताप रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।