पुलिस
अब प्रवक्ता भर्ती परीक्षा तक पहुंची जांच की आंच, डीजीपी ने दिए महिला के वायरल ऑडियो के जांच के आदेश
Dehradun। लोक सेवा आयोग उत्तराखंड (ukpsc) द्वारा पूर्व में आयोजित उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा “प्रवक्ता संवर्ग समूह ग “से सामान्य तथा महिला शाखा परीक्षा 2018 से संबंधित महिला के ऑडियो के संबंध में महिला द्वारा एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को दिया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है। उपरोक्त प्रकरण में डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को जांच के लिए निर्देशित किया है।