BBC Breaking News
उत्तरकाशी/ उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लॉक के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारी गाड़ के पास एक यूटिलिटी वाहन संख्या UA 07M 3262 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें 2 लोग सवार थे जिनमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना आ रही है। एक अन्य अभी भी लापता बताया जा रहा हैं । इनमें से एक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है। कि अस्पताल में घायल युवक ने दम तोड़ दिया।दोनों युवक स्याबा गाँव के बताए जा रहे हैं वाहन चालक नवनीत पुत्र देवेंद्र सिंह थे।