BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला, उत्तरकाशी Breaking News–
Purola/Uttarkashi (Nov 25/24) आज उत्तरकाशी जिले में तहसील डुण्डा के क्षेत्र अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग पर बाइक व एक छोटा वाहन की आपस में भिड़ंत होने के कारण एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।वहीं पुरोला के अगोड़ा पुराना SSB कैंप के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कार चालक घायल हो गया।
तहसील डुण्डा के क्षेत्र के धनारी मोटर मार्ग पर बाइक व एक छोटा वाहन की आपस में भिड़ंत होने के कारण बाइक पर सवार दुर्गा प्रसाद उम्र 67 वर्ष, माला देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद उम्र 63 वर्ष सवार थे जिनमें एक की मौत होना बताया जा रहा है।
वहीं पुरोला के अगोड़ा SSB कैंप के पास हिमाचल से आ रही कार संख्या HP 10A 8620 सड़क से 100मीटर खाई में गिर गई कार में सवार व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस दल पहुंच गई है।