नौगांव। डूंडा पुलिस ने 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कारवाई गतिमान है।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा–निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत गत रात्रि डुण्डा चौकी इंचार्ज संजय शर्मा के नेतृत्व में देवीधार के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान से वहां से गुजर रही सेंट्रो कार संख्या यूके 07 यू 1205 को पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में सवार प्रह्लाद (40) पुत्र स्व दिगेंद्र सिंह निवासी ग्राम थाती, पट्टी धनारी के पास से 07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। विधिक कारवाई गतिमान है।
जानकीचट्टी में होटल/ढाबों में मीट-मांस/अण्डे मिलने पर 10 के चालान : सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में गत रात्रि जानकीचट्टी पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धामों में प्रतिबंधित अण्डे रखने वाले 10 ढाबा संचालकों के चालान कर भविष्य में मीट-मांस/अण्डे मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।