लोग धारी खड्ड का दूषित पानी पीने को मजबूर
Naugaon (उत्तरकाशी)। नगर पंचायत नौगांव का गठन हुए 09 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन वार्ड नंबर–7 सौली ऐसा भी है, जहां के घरों में आज तक जल संस्थान की कोई पाइपलाइन पहुंची ही नहीं पाई है। यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव नौगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर–7 में इतने वर्षों से पेयजल की पाइपलाइन भी नहीं पहुंच पायी है। जिससे यहां रहने वाले लोग हैंडपंप, प्राकृतिक स्रोतों और धारी गधेरे का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
वार्ड नंबर–7 सौली निवासी आशाराम इंदवान, श्याम लाल, किशन सिंह रावत, विमला देवी, जयेंद्र सिंह, अतर सिंह राणा, तुला राम, दामोदर, सुनील, जयवीर राणा, कानपुरिया ने बताया कि कई बार नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात कर पानी की पाइपलाइन बिछाने की मांग की है, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने पेयजल आपूर्ति के लिए गधेरों से प्लास्टिक के पाइप जोड़ रखे हैं। और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। वहीं जब इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा से बात की गई तो उन्होंने मामला जल संस्थान का बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।
यात्रा रूट पर जिस जगह पेयजल लाइन नहीं है, उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही उक्त स्थानों तक पेयजल लाइन पहुंचा दी जाएगी। – अमित कुमार, ईई जल संस्थान पुरोला।