पुरोला uttarkashi। पुरोला ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्र सर बडियाड़ में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें स्कूलों से दो प्रधानाध्यापक नदारद पाए गए,जिनके खिलाफ़ खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को निलंबन की संस्तुति कर दी है। वहीं विद्यालय में शैक्षिक स्तर ठीक ना होने व वित्तीय अनियमितता के चलते 6 अध्यापकों के खिलाफ वेतन रोकने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पुरोला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने सुदूरवर्ती क्षेत्र सर बडियाड़ के 6 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्याल पौंटी व प्राथमिक विद्यालय डिगाड़ी के प्रधानाध्यापक स्कूल से नदारद पाए गए, जिनके खिलाफ़ खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने ज़िला शिक्षा अधिकारी बेसिक को इनके निलंबन के आदेश भेज दिए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय पौंटी, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल डिंगाड़ी, प्राथमिक विद्यालय किमडार, जूनियर हाई स्कूल सर बडियाड़, और प्राथमिक विद्यालय सर बडियाड़ में स्कूलों में बच्चों का शैक्षिक स्तर स्तर बिल्कुल निम्न पाया गया साथ ही स्कूल के लिए वार्षिक खरीद-फरोख्त में भी अनियमितता पाई गई। छात्रों के लिए खरीदी गई कोई भी सामग्री विद्यालय में नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपना नाम स्कूल का नाम तक लिखना नहीं आ रहा था और न ही स्कूल में छात्रों की कॉपियां जांची जा रही थी जिस कारण अध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई गई।
इनके निलंबन की गई संस्तुति –
१–प्राथमिक विद्यालय पौंटी के प्रधानाध्यापक विजेंद्र पाल
२–प्राथमिक विद्यालय डिंगाडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अतोल सिंह
के निलंबन की संस्तुति जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को की गई है।
इनका रोका वेतन
वीरेन्द् सिंह,बच्चन लाल शाह, रतन लाल भारती, दर्मियांन पंवार, अतोल, विजेंद्र पाल
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भण्डारी ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र सर बडियार में शनिवार से ही 2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक गायब हैं जो अभी तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं। जिनके खिलाफ़ निलंबन की संस्तुति कर दी गई है और विभिन्न विद्यालयों के 6 अध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।