पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी ने जोड़ा डाबरा नामे तोक में रोपे फलदार पौधे
Naugaon। नगर पंचायत के जोड़ा डाबरा नामे तोक के ऊपर एसबीआई के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। “मेरा पहाड़, मेरी जिम्मेदारी अभियान” के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत नौगांव के वार्ड 5 व 6 के मध्य स्तिथ जोड़ा डाबरा नामक तोक में 2000 फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया। इस मौके पर आरएस रावत रीजनल मैनेजर एसबीआई, अरविंद सिंह चौहान ब्रांच मैनेजर एसबीआई नौगांव, रमेश जोशी सचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी, अर्पण तिवारी यूथ फॉर सेवा, रवाईं ह्यूमन संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत (वीरू), प्रमोद रावत, आशीष राणा, संदीप रावत, प्रदीप रावत, विपिन रावत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।