Big breking : 7.85 ग्राम (करीब 78500 रुपए) की स्मैक के साथ पुरोला का युवक गिरफ्तार
Naugaon (उत्तरकाशी)। पुरोला पुलिस ने 7.85 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती ने जानकारी देते बताया कि नशेड़ियों पर लगाम कसते हुए गत रात्रि पुरोला में बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल (uk07bh–2376)सवार बाजार की तरफ जा रहे अंकित नौटियाल (26) पुत्र जगदीश नौटियाल निवासी पुरोला ब्लॉक गांव सुनाली जिला उत्तरकाशी को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने प्रक्रिया गतिमान है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह स्मैक विकासनगर से खरीद कर लाया हूं। और मुनाफा कमाने के चक्कर में छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर स्कूली बच्चों, युवाओं व मजदूरों को बेचता हूं। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों या पीने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम : कांस्टेबल रणवीर सिंह, धनपाल सिंह, अनिल तोमर।