अपराधउत्तराखंडपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बिना काम के ठेकेदारों को 13 करोड़ 38 लाख रुपए का भुगतान, जांच समिति गठित होगी जांच 

BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क देहरादून 

Dehradun/Uttarkashi (Oct 10/24) जल जीवन मिशन के तहत् “हर घर जल, हर घर नल” के तहत् उत्तरकाशी जनपद में उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा 70 योजनाओं में बिना काम के ठेकेदारों को नियम विरुद्ध 13 करोड़ 38 लाख रूपए का अग्रिम भुगतान कर दीया गया जिसके बाद निगम के प्रधान कार्यालय, देहरादून द्वारा गठित समिति द्वारा  संज्ञान लिया गया कि निर्माण शाखा, उत्तरकाशी में वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में कुछ योजनाओं पर अभियन्ताओं द्वारा  तेरह करोड़ अड़तीस लाख रुपए का ठेकेदारो को अग्रिम भुगतान किया गया है। उक्त भुगतान विभागीय अभिलेखों में समायोजित नहीं हुआ है। जिसके लिए पेयजल संसाधन निगम द्वारा जांच समिति का गठन किया गया। जो धरातल पर पहुंचकर जांच करेगी।

बिना काम के ठेकेदारों को 13 करोड़ 38 लाख रुपए का नियम विरुद्ध भुगतान करने के मामल में पेयजल निगम के प्रधान शाखा द्वारा अभिलेखों का परीक्षण करने पर पाया गया कि सम्बन्धित ठेकेदार को नियमविरुद्ध व बिना अभिलेख प्राप्त किये व बैंक गारण्टी के, बिना सामग्री के वाउचर लिए भुगतान किया गया है। उक्त की जांच हेतु अधिशासी अभियन्ताओं की समिति गठित की गई है जिसमें नौगांव विकास खंड के 14 योजनाओं के लिए गंभीर सिंह तोमर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम देहरादून।

पेयजल निगम के प्रधान कार्यालय द्वारा गठित जांच समिति का  पत्र

भटवाड़ी, चिन्याली सौड, डूंडा  की 26 योजनाओं के लिए के0 एन0 सेमवाल अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चंबा,

पुरोला व मोरी विकास खंड की 30 योजनाओं के लिए रविंद्र सिंह बिष्ट अधिशासी अभियंता पेयजल निगम विकास नगर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।उनके साथ उनकी शाखान्तर्गत सहायक अभियन्ता / कनिष्ठ अभियन्ताओं को भी सहयोग हेतु नामित किया गया है । वहीं इस वित्तीय अनियमितता के प्रकाश में आने के बाद पुरोला ठेकेदार यूनियन  जल संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की जांच की मांग भी कर रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!