पुरोला स्वास्थ्य मेले में उमड़ा लोगों का सैलाब, 1507 ने कराई स्वास्थ्य जांच
मेले में बनाए गए निःशुल्क आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आईडी कार्ड
पुरोला। राज्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ प्रतिभाग कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 1507 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। मेले में आयुष्मान और हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाए गए। संचालन नोडल अधिकारी श्याम सिंह चौहान ने किया।
शुक्रवार को सीएचसी पुरोला में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, जेष्ठ प्रमुख सरिता रावत, भाजपा जिला महामंत्री सतेंद्र राणा, भाजपा नेता ओम प्रकाश नौडियाल और अपर चिकित्सा अधीक्षक यमुना वैली डॉ आरके आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ आरके आर्य ने कहा कि इन मेलों का मुख्य उद्देश स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य सभी विभाग की मदद से भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जो भी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्हें जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का परम कर्तव्य है। मेले में 1507 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। मरीजों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई है। इस मौके पर सीएचसी पुरोला का समस्त स्टाफ, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक विभाग और एनएचएम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेडिकल टीम : चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी पुरोला डॉ पंकज कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ किरन , दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ शीतल, डॉ पवन कठैत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ऐलन भंडारी, फिजीशियन डॉ कपिल तोमर, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सूची पूनम ने मरीजों का स्वास्थ्य की जांच की। एएनएम वसंती असवाल,उमा सेमवाल, रीना खंडूड़ी ,संतोषी राणा,सुशीला।
मेले में होम्योपैथिक विभाग के डॉ दिनेश भट्ट ने लोगों का स्वास्थ्य जांच कर होम्योपैथिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर फार्मासिस्ट दिगपाल बिष्ट, विवेक असवाल, गणेश प्रकाश डिमरी द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई।