राष्ट्रपति चुनाव : नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मतदान को लेकर कार्यशाला आयोजित
18 जुलाई को होना है देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए मतदान
देशभर से आये 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग, उत्तराखंड की ओर से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास और प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार ने लिया हिस्सा
Dehradun। नई दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में आज 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति मतदान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आये 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की ओर से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास और प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, भूपेंद्र यादव के साथ राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, ओम पाठक ने राष्ट्रपति मतदान को लेकर 28 राज्यों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस मौके पर एनडीए से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को शत प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान किया गया। साथ ही कोई भी मत अवैध न जा पाए, इसके लिए जागरूक होकर मतदान करने को कहा है।