Dehradun। जनपद उत्तरकाशी के तहसील पुरोला देवढुंग क्षेत्र में सामने आए धर्मांतरण मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त हैं। पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुरोला धर्मांतरण मामले को लेकर सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता” अधिनियम ऐसे ही लोगों के लिए लाया गया है, जिन लोगों ने गलत तरीके, डरा/धमका, पैसों का प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन करवाया है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
Check Also
Close