पुलिसराजनीतिशिक्षा

छात्रसंघ चुनाव : शिवम नौडियाल बने बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष

 

Purola/barkot (उत्तरकाशी)। बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं।  अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी शिवम नौडियाल ने 318 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के नौनियाल सिंह को 169 वोटों से हराकर कब्जा जमाया है। नौनियाल सिंह को 149 मत मिले। विजेता प्रत्याशियों ने कॉलेज से होते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस निकालकर अपनी जीत का जश्न मनाया है।

स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी ने जानकारी देते बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शिवम नौडियाल ने 318, उपाध्यक्ष अनुज खत्री 294, सचिव महीदेव सिंह राणा 307, सह सचिव रहीश रावत 287 विवि प्रतिनिधि धीरेंद्र रावत 287 मत पाकर निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर दूसरा कोई प्रत्याशी न होने पर साक्षी निर्विरोध निर्वाचित हुई है। सभी विजेता प्रत्याशियों को प्राचार्य एके तिवारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत सहित समस्त कॉलेज प्रशासन मौजूद रहा।

विजेता प्रत्याशी

  • अध्यक्ष – शिवम नौडियाल
  • उपाध्यक्ष – अनुज
  • सचिव – महीदेव सिंह राणा
  • सह सचिव – रहीश रावत
  • विवि प्रतिनिधि – धीरेंद्र रावत
  • कोषाध्यक्ष – साक्षी

किसको कितने मत मिले 

【अध्यक्ष】

1- शिवम नौडियाल (ABVP) 318
2- नोनियाल सिंह(NSUI) 149

【उपाध्यक्ष】
1- अनुज खत्री (ABVP) 294
2- देशराज सिंह (NSUI) 148

【सचिव】
1- महिदेव राणा (ABVP) 307
2- मुकेश सिंह(NSUI) 143

【सह सचिव】
1- रहीश रावत (ABVP) 287
2- प्रवेश सिंह रावत(NSUI) 158

【विश्वविद्यालय प्रतिनिधि】
1- धीरेंद्र रावत (ABVP) 287
2- अभिमान चौहान (NSUI) 176

Barkot। राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के अध्यक्ष पद पर जशवंत सिंह रावत ने 203 मत प्राप्त कर एबीवीपी प्रत्याशी प्रफुल ज्याडा को 21 मतों से हराकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर निर्देश सिंह 208 मत पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी वंदना को 47 मतों से हराया। महासचिव पद पर अंकिता ने 199 मत प्राप्त कर प्रीति नौटियाल को 39 से मात दी। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अरुण कांत ने 184 मत पाकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मिलन को मात्र 01 वोट से पटखनी दी। वहीं सह सचिव पद पर कोई प्रत्याशी न होने से पद रिक्त घोषित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीपी गैरोला ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसके बाद सभी नव निर्वाचित प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!