अपराध

पुरोला : नशे के खात्में के लिए विधायक दुर्गेश्वर लाल से मिला मातृ शक्ति संगठन

पुरोला। मातृ शक्ति संगठन पुरोला ने आज स्थानीय विधायक के साथ बैठक कर नशे के कारोबार पर नकेल कसने की मांग की है। जिसपर विधायक ने मातृशक्ति संगठन की पहल को सहारा और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए विधायक का मातृ शक्ति संगठन की तरफ से  धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

सोमवार आज मातृ शक्ति संगठन पुरोला की सचिव रेखा नौटियाल जोशी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के साथ बैठक की। उन्होंने विधायक को अवगत कराया की क्षेत्र में स्मैक, चरस, शराब के नशे का कारोबार दिनप्रतिदीन फल–फूल रहा है। चिंताजनक बात यह है कि इसकी चपेट में बड़ी संख्या में छात्र आ रहे हैं। जिससे उनके माता–पिता काफी परेशान हो गए हैं। आज कल फिर से नगर क्षेत्र में नशे की गतिविधियां तेज हो गई है। जिसपर वक्त रहते लगाम लगाई जानी जरूरी है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मौके से ही थानाध्यक्ष पुरोला से फोन के माध्यम से बात कर नशा तस्करों पर एक्शन लेने को निर्देशित किया। साथ ही आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए पुलिस फोर्स की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी से वार्तालाप कर समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसपर मातृ शक्ति संगठन की तरफ से विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। बैठक में अमीनचंद शाह, अनुराधा गैरोला गुसाईं, कुलवंती रावत, विमला चौहान, विमला पंवार, सुलोचना असवाल, मीमू चमियाल, ममता रावत, प्यारी देवी, बिंदु बिष्ट, बबीता पंवार सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

नशा तस्करों पर लगातार नकेल कसी जा रही। इसकी रीढ़ तोड़ने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की जरूरत है। चारधाम यात्रा के पिक सीजन में सिपाहियों की ड्यूटी लगने के कारण नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो पाई थी। अब लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। –अशोक कुमार चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष पुरोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!