क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : संजय डोभाल
यमुनोत्री विधायक और स्थानीय प्रतिनिधियों ने डाबरकोट–कुठार मोटर मार्ग का नारियल फोड़ मंत्रोंच्चारण के साथ किया विधिवत उद्धघाटन
नौगांव। यमुनोत्री विधायक ने आज सोमवार को डाबरकोट कुठार मोटर मार्ग का नारियल फोड़कर और मंत्रोंच्चारण के साथ विधिवत उद्धघाटन किया। इस मौके पर विधायक संजय डोभाल ने कहा कि बीमार व ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे आने–जाने में उनको सहुलियत मिले सके। कहा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
आज सोमवार को जनपद उत्तराकाशी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत यमुनोत्री विधानसभा के डाबरकोट–कुठार मोटर मार्ग (लागत 772.56 लाख) का विधायक संजय डोभाल, सामाजिक कार्यकर्ता अजवीन पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य राना रोहित पंवार और ग्राम प्रधान कुठार विपिन पंवार द्वारा नारियल फोड़कर मंत्रोंच्चारण के साथ विधिवत उद्धघाटन किया गया। मोटर मार्ग निर्माण उद्धघाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजय डोभाल का ग्रामीणों द्वारा ढोल–नगाड़ों और फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। समस्त ग्रामीणों द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण शुरू कराने के लिए सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया है। और कहा कि हमें माननीय विधायक संजय डोभाल से अपेक्षा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि वह जल्द नकोडा कपोला और खनेडा मोटर मार्ग को सड़क मार्ग से जुवड़वाएंगे। इस मौके पर कोठार गांव की महिलाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।