बीबीसी ख़बर न्यूज नेटवर्क, बड़कोट
Barkot (Fab 23/24) अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के प्रभागिय वनाधिकारी डा० अभिलाषा सिंह के निर्देशन पर रवांई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नौगांव विकास खंड के बिगराड़ी बीट के कक्ष संख्या- 5B में देवदार के हरे खड़े वृक्ष का अवैध पातन करते हुये पुरोला तहसील के कुमोला ग्राम पंचायत निवासी दीपक नेगी पुत्र बलबीर सिंह नेगी को देवदार के 16 स्लिपरों के साथ मौके पर गिरफ्तार कर वन अधिनियम की धाराओं में वन अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
वन विभाग की टीम में निम्न लोग शामिल थे–
वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा,वन दरोगा भवान सिंह रावत, सरदार सिंह रावत एवं वन विट अधिकारी सुशील भण्डारी, सन्दीप उनियाल, विपुल चन्द रमोला एवं मनोज चमोली आदि लोग शामिल थे।