बीबीसी ख़बर,न्यूज़ नेटवर्क Breaking News–
रिर्पोट: वीएस रावत नौगांव
Nougwan (Fab 23/24) पुरोला–नौगांव राज्य मार्ग पर राजगढ़ी बैंड के पास एक 407 ट्रक गिर गया जिसमें वाहन चालाक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मोहन सिंह कठैत मय टिम के साथ मौके पर पहुंच कर घायल वाहन चालाक का रेस्क्यू कर सामुदायिक अस्पताल नौगांव उपचार के लिए ले गए।
पुरोला–नौगांव राज्य मार्ग पर राजगढ़ी बैंड के पास एक 407 ट्रक संख्या UK 16CA 0544 मोरी से नौगांव आ रहा था! जो अचानक अनियंत्रित होकर 70 से 80 मीटर सड़क से नीचे यमुना में जा गिरा जिसमें वाहन चालाक राकेश पंवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस टीम की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया है। थाना अध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि चालक का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया है। ट्रक में वाहन चालाक अकेला ही था।