यूक्रेन-रूस वॉर : भारतीय छात्रों की हो सकती है जल्द घर वापसी
भारतीय दूतावास ने दिए सामान पैक रखने के निर्देश
बोले, रूस की बमबारी से डरे और सहमे हैं सभी छात्र
पुरोला। रूस द्वारा यूक्रेन में किए गए हमले के बीच रवाईं घाटी के तीन छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं बीबीसी खबर के संवाददाता ने छात्रों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। छात्रों का कहना है कि वह सभी सुरक्षित ठिकानों में है और भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं।
नगर पंचायत पुरोला के रमेश थपलियाल के बेटा-बेटी विनायक, अस्मिता थपलियाल ने बताया कि दूतावास के लोगों ने उनसे अपना सामान बांधने को कहा है जैसे ही स्थिति सामान्य होती है या भारत सरकार कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाती है। तो यह छात्र यूक्रेन से बाहर किसी अन्य देश के माध्यम से भारत पहुंच जाएंगे। वहीं नौगांव विकासखण्ड सपेटा निवासी वसुदेव राणा के पुत्र रोहित राणा ने बताया है कि हमारी यूनिवर्सिटी के आसपास अभी माहौल ठीक है लेकिन आवश्यक सामान की आपूर्ति लोग बहुत ज्यादा कर रहे हैं और रात बंकरो में गुजार रहे हैं रूसी सेना यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों में फौज के टैंक और मिसाइलों के साथ प्रवेश कर चुके हैं जिससे वह डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र सहमे हैं। वहीं छात्रों के परिजनों ने भारत सरकार से यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को बाहर निकालकर सकुशल स्वदेश लाने की गुहार लगाई है।