देश-विदेश
यूक्रेन-रूस वॉर : उत्तरकाशी के आशीष ने बीबीसी को सुनाई अपनी आपबीती
निजी वाहन वालों का रुख सुरक्षित ठिकानों की ओर
खाने-पीने के सामान की कमी होने से कई छात्र 2 दिन से हैं भूखे
पुरोला। यूक्रेन में फंसे उत्तरकाशी के आशीष नौटियाल ने BBC खबर से बातचीत करते हुए बताया कि टनोपिल शहर को सबसे सुरक्षित माना जाता है। आशीष ने बताया कि जितने भी भारतीय छात्र यहां डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं उनके पास खाने की भी बहुत कमी है कई लोग 2 दिन से भूखे भी हैं। बैंकों में डॉलर खत्म हो चुके हैं आसपास के फ्लैट्स पूरी तरह से खाली हो चुके हैं और वह लोग फलों से ही अपना काम चला रहे हैं। जिनके पास निजी वाहन है वह लोग यूक्रेन छोड़कर पोलैंड या हंगरी का रुख कर रहे हैं। आशीष ने भारत सरकार से आग्रह किया कि उन्हें जल्द से जल्द यूक्रेन से बाहर निकाला जाए।